BSE Odisha जल्द घोषित कर सकता है दसवीं के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख
Board Of Secondary Education, Odisha सोमवार यानी 27 जुलाई को HSC Result 2020 डिक्लेयर होने की तारीख और समय के बारे में घोषणा करेगा.
![BSE Odisha जल्द घोषित कर सकता है दसवीं के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख BSE Odisha To Announce HSC Result 2020 Date and Time On Monday 27 July BSE Odisha जल्द घोषित कर सकता है दसवीं के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11022006/result1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSE Odisha HSC Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा आने वाली 27 जुलाई यानी सोमवार को हाईस्कूल रिजल्ट 2020 घोषित करने की पक्की तारीख और समय के विषय में जानकारी देगा. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ओडिशा दसवीं का रिजल्ट अगले हफ्ते तक घोषित हो सकता है. इसी के साथ करीब 5.34 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अगले हफ्ते खत्म होने की पूरी संभावना है.
रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स बीएसई ओडिशा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दसवीं के नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स का एड्रेस है – bseodisha.nic.in और orrisaresults.nic.in. दूसरे बोर्ड्स की तुलना में बीएसई ओडिशा की परीक्षाएं कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित नहीं हुयी थीं क्योंकि इसके पहले ही परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी लेकिन इवैल्युएशन कार्य जरूर लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया था. लॉकडाउन की वजह से जिस समय से कॉपी जांचने का कार्य शुरू होना था, नहीं हो पाया था. इसी कारण दसवीं और बारहवीं दोनों के रिजल्ट आने में देरी हो गयी. इसी क्रम में दसवीं का रिजल्ट तो फिर भी इस महीने के अंत यानी अगले हफ्ते तक आने की पूरी उम्मीद है पर बारहवीं का रिजल्ट अगस्त माह तक के लिए टल गया है. उसकी भी पक्की तारीख के विषय में कोई खबर नहीं है.
ऐसे देखें रिजल्ट
बीएसई, ओडिशा दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, bseodisha.nic.in या orrisaresults.nic.in में से किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.
यहां होमपेज पर download result link नाम का लिंक दिखायी देगा, इस पर क्लिक करें.
यहां बताये गये कॉलम पर अपना रोल नंबर और जो भी अन्य जानकारियां मांगी जा रही हों, वे सही-सही भर दें और सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
OJEE 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ी IAS Success Story: रोहतक की अंकिता ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल की IAS एग्जाम में सफलताEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)