BSEB 10th Result 2020: बिहार सेकेंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Secondary Education Board) द्वारा 10वीं का परिणाम लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद जारी करने की उम्मीद है. लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
रिजल्ट BSEB की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. रिजल्ट के जारी होने का स्टूडेंट्स और अभिभावक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
अगर लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया गया तो अप्रैल अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 31 मार्च 2020 को बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को 14 अप्रैल 2020 तक रोक दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
Bihar Board 10th Result 2020 How to check-बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक
बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर दर्ज और सबमिट बटन पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
BSEB ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की थी और कक्षा 12वीं परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 24 मार्च 2020 को घोषित किया गया था. कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अन्य विवरण देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम देखने कि लिए वेबसाइट्स की लिस्ट – Biharboardonline.bihar.gov.in, Onlinebseb.in, Biharboard.online, Bsebinteredu.in
ये भी पढ़ें:
FIIT JEE ने जेईई एडवांस और JEE Main के लिए शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं, करें रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI