BSEB 12 Admit Card 2022: प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Bihar Board 12th Admit Card: बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इन आसान स्टेप्स से आसानी से करें डाउनलोड, जानें पूरा प्रॉसेस.
BSEB Inter Practical Exam Admit Card 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हों, वे अपने स्कूल से प्रवेश पत्र कलेक्ट कर सकते हैं. स्कूलों को ये एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in.
क्या दिया है नोटिस में
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट एनुअल (प्रैक्टिकल) एग्जामिनेशन, 2023 (नॉन सेटअप स्टूडेंट्स को छोड़कर) के एडमिट कार्ड कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. स्कूल के हेड ये एडमिट कार्ड डाउनलोड करके क्लास 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स को हैंडओवर कर सकते हैं.
इन डेट्स पर होगी परीक्षा
क्लास 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 10 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित होगी. वहीं लिखित परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 12 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा. ये परीक्षा में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर बीएसईबी क्लास 12वीं एडमिट कार्ड 2022 का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा.
- ऐसा करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये हार्डकॉपी आगे काम आ सकती है.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकती है CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI