Bihar Board Inter Exams From Tomorrow: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार से इंटर की परीक्षाएं आयोजित करेगा. वे कैंडिडेट्स जो बिहार बोर्ड के बारहवीं के एग्जाम दे रहे हैं, उनकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी होंगी. अंतिम समय में थोड़ा-बहुत रिवीजन और बाकी तैयारियां की जा सकती हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी. इस साल करीब 13,18,227 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ रहे हैं. इनमें से 6,36,432 लड़कियां हैं और 6,81795 लड़के हैं.
जानें परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं जिन्हें biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. ये परीक्षा राज्य भर के 1464 केंद्रों में आयोजित होगी. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा, पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे के बीच की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 1.45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की. एग्जाम की ड्यूरेशन तीन घंटे होगी और छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त पेपर पढ़ने और एनालाइज करने के लिए दिए जाएंगे.
यहां देखें गाइडलाइंस
- छात्रों को परीक्षा के लिए बीएसईबी क्लास 12वीं का एडमिट कार्ड साथ ही में एक वैलिड आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर लाना होगा.
- कैंडिडेट्स को परीक्षा से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाना होगा.
- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के पहले सभी निर्देश ठीक से पढ़ लें.
- परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हेड फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की मनाही है.
- छात्र को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसा कोई डॉक्यूमेंट ले जाना होगा.
- परीक्षा हॉल मे प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली जाएगी.
ये धारा हुई लागू
सरकार ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. इसके तहत स्टूडेंट्स को छोड़कर केंद्र के 200 मीटर के इलाके में कोई और दाखिल नहीं हो सकता. इसके साथ ही परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. हर पांच सौ स्टूडेंट्स के लिए एक वीडियोग्राफर एप्वॉइंट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UPPSC सिविल जज परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI