BSEB Bihar Board 2021: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन फरवरी 2021 में
BSEB Bihar Board 2021: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन फरवरी माह में शुरू किया जाएगा.
![BSEB Bihar Board 2021: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन फरवरी 2021 में BSEB Bihar Board 10th 12th exam evaluated in February- BSEB Bihar Board 2021: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन फरवरी 2021 में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/12232530/result.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Board 10th 12th examinations evaluation 2021: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य फरवरी माह में शुरू किया जायेगा. कापियों के मूल्यांकन के लिए हर जिलों के मुख्यालय में केंद्र बनाए जाएंगे. हर जिले में इंटरमीडिएट के लिए सात और मैट्रिक कक्षा के लिए भी सात मूल्यांकन केंद्र रहेगा.
बिहार बोर्ड के मुताबिक़ इंटरमीडिएट परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन 26 फरवरी 2021 से और मैट्रिक परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन 5 मार्च 2021 से शुरू होने की संभावना है.
मूल्यांकन केंद्र को लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी जिलों से मूल्यांकन केंद्र के निर्धारण करने का निर्देश दिया है. मूल्यांकन केंद्र निर्धारित करने के बाद केंद्र की सूचना बोर्ड को भेजनी है. इसमें केंद्र का नाम, केंद्र के निदेशक का नाम, उनका मोबाइल नंबर, मेल आईडी भी भेजनी है.
15 दिनों में समाप्त हो सकता है मूल्यांकन: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू होगा. मूल्यांकन कार्य 15 दिनों में समाप्त हो सकता है. मुख्य भाषा विषयों की कापियों के लिए 5 दिन का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. वहीँ मैट्रिक कक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन 20 मार्च 2021 तक समाप्त होने की संभावना है. हर केंद्र पर 100 से 200 परीक्षा नियुक्त किये जा सकते हैं.
मूल्यांकन केंद्र पर कंप्यूटर होना है जरूरी: उन्हीं स्कूल या कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया जायेगा जहां कम से कम 6 कंप्यूटर चालू हालत में हों. जहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं होगी वहां मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इंटरमीडिएट के लिए मूल्यांकन केंद्र कॉलेज को जबकि मैट्रिक के लिए जिला मुख्यालय के स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)