BSEB Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) (बिहार बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही 12वीं कक्षा के भी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना है.
15,81079 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81079 विद्यार्थी शामिल होंगे.
10वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल
• तारीख पहली पाली दूसरी पाली
• 17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
• 18 फरवरी गणित गणित
• 19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
• 20 फरवरी सोशल साइंस सोशल साइंस
• 21 फरवरी विज्ञान विज्ञान
• 22 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
• 24 फरवरी ऐच्छिक सब्जेक्ट ऐच्छिक सब्जेक्ट
• 25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक सब्जेक्ट
12वीं की परीक्षा का भी शेड्यूल हो चुका है जारी
वहीं 12वीं कक्षा की बात करें तो 1 फरवरी को पहली पाली में जीव विज्ञान और फिलास्फी, जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स होगी. 4 फरवरी को गणित पहली पाली में और राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स दूसरी पाली में आयोजित किए जाएंगे. 5 फरवरी को पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में जियोग्राफी व बिजनेस स्टडी का पेपर होगा. 6 फरवरी को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी का पेपर होगा. 7 फरवरी को रसायन विज्ञान पहली पाली में और अंग्रेजी दूसरी पाली में होगा.
8 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में हिस्ट्री, एग्रीकल्चर व वोकेशनल कोर्स पेपर-1 की परीक्षा होगी. 10 फरवरी को पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में साइकोलॉजी का पेपर होगा. 11 फरवरी को पहली पाली में म्यूजिक और दूसरी पाली में होमसाइंस व वोकेशनल कोर्स पेपर 2 का पेपर होगा. 13 फरवरी को पहली पाली में साइकोलॉजी और एकाउंटेंसी व दूसरी पाली में वोकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा होगी. अंत में, 15 फरवरी को पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस व मल्टी मीडिया का पेपर होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी नीट पीजी राउंड-3 की काउंसलिंग शुरू, यहां से कर सकेंगे चाॅइस फिलिंग, याद रखें ये डेट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI