Bihar Board 12th Arts Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह बने संयुक्त टॉपर
बिहार बोर्ड इंटर 2025 रिजल्ट जारी! आर्ट्स में जाने किसने किया टॉप. जानें साइंस, कॉमर्स टॉपर्स के नाम और कुल पास प्रतिशत। पूरी खबर पढ़ें!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल कुल 86.56% छात्रों ने परीक्षा पास की है. स्ट्रीम के हिसाब से पास प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा – कॉमर्स में 94.77%, साइंस में 89.50%, और आर्ट्स में 82.75%. हालांकि, इस बार का कुल पास प्रतिशत पिछले साल (87.21%) की तुलना में थोड़ा कम रहा, लेकिन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
आर्ट्स स्ट्रीम में दो टॉपर्स, अंकिता और शाकिब ने किया कमाल
इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में दो स्टूडेंट्स, अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने टॉप किया है. दोनों ने 473 अंक (94.6%) हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल और परिवार में जश्न का माहौल है. उनके माता-पिता और शिक्षक बेहद खुश हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
टॉप 5 आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
अंकिता कुमारी और शाकिब शाह – 473 अंक (94.6%) – संयुक्त टॉपर
अनुष्का कुमारी और रोकैया फातमा – 471 अंक (94.2%) – दूसरा स्थान
आरती कुमारी – 469 अंक (93.8%) – तीसरा स्थान
इन टॉपर्स ने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर यह सफलता हासिल की है.
अन्य स्ट्रीम्स के टॉपर्स
साइंस टॉपर – प्रिया जायसवाल
कॉमर्स टॉपर – रौशनी कुमारी
इन टॉपर्स ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और परिवार व शिक्षकों का मान बढ़ाया है.
पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार
बिहार बोर्ड ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ मौजूद रहे. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और टॉपर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बिहार बोर्ड के अनुसार, टॉपर्स को सरकार की ओर से स्कॉलरशिप और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. यह पुरस्कार उनकी मेहनत और लगन को सम्मान देने के लिए दिया जा रहा है.
छात्रों की मेहनत लाई रंग
हालांकि इस साल का कुल पास प्रतिशत थोड़ा कम रहा, लेकिन छात्रों ने फिर भी शानदार प्रदर्शन किया. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे यह दर्शाते हैं कि राज्य के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
