Bihar Board 12th Compartmental Exam 2021: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रारंभ हो गया है. जो कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 में शामिल हों चाहते हैं वे अपने फॉर्म संबंधित विद्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु तिथि दिनांक 5 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक निर्धारित किया गया है. परीक्षा में शामिल होने केलिए परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 5 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक भरा जायगा.




बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 के लिए वे स्टूडेंट्स ही आवेदन के लिए पात्र होंगे जो एक अथवा दो विषय में फेल होंगे. इसके साथ ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वैसे विद्यार्थी जो किसी एक अथवा दो विषय में अनुतीर्ण हैं.  तो वे अवसर के रूप में कंपार्टमेंटल कोटि में परीक्षा देंगें तथ उसके लिए परीक्षा फॉर्म भर सकेंगें.


बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक ली जायेगी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी कर दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में नामांकन लेने में दिक्कत ना हो. विदित हो कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में शामिल 13.4 लाख छात्रों में से करीब 2,94,317 स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI