BSEB 12th Result 2024 : आज इतने बजे घोषित होंगे बिहार बोर्ड 12वीं, इंटरमीडिएट के रिजल्ट, सबसे पहले यहां देख सकेंगे रिजल्ट
बिहार के बच्चों का अब इंतजार खत्म होगा क्योंकि बिहार बोर्ड का रिजल्ट आज 23 मार्च को सामने आएगा. आईए जानते हैं कैसे रिजल्ट निकल सकते हैं.
बिहार के स्टूडेंट्स के मन में काफी समय से एक सवाल चल रहा था कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कब जारी होगा? वही आज यानी 23 मार्च को दोपहर 1:30 बजे तक बिहार इंटर रिजल्ट 2024 इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिलेगा. बता दें बिहार में 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी. जिसका रिजल्ट होली के ठीक 1 दिन पहले 23 मार्च 2024 को निकलेगा.
होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिजल्ट जारी शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग, अध्यक्ष, चेयरमैन आदि लोगों की निगरानी में रहेगा. इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, रिजल्ट का डाटा, पास होने के परसेंटेज, फेल होने की परसेंटेज जैसी जानकारी दी जाएगी. कक्षा 12वीं का परिणाम देखने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जा कर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना नाम, रोल नंबर, रोल कोड जैसी जानकारी अपने साथ रखना होगी.
ऐसे देखें रिजल्ट
कभी-कभी हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है ऐसे में स्टूडेंट अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट निकाल सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या एप्स का प्रयोग कर अपना रिजल्ट जल्दी से देख सकते हैं. वहीं कुछ स्कूलों में और कॉलेज में वॉल बोर्ड लगे होते हैं जिसके जरिए भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन समाचार पोर्टल में भी परीक्षा के नतीजे प्रकाशित होते हैं.
इसके अलावा आप SMS से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल फोन में मैसेजिंग एप पर जाकर BIHAR 12 <स्पेस> आपका रोल नंबर डालना होगा. फिर इस मैसेज को 56263 पर भेज दें, भेजने के बाद आपको रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारी sms के जरिये मिल जाएगी. ये तरीके आपको अपने इंटरमीडिएट रिजल्ट को जल्दी से देखने में मदद कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने स्कूल या कॉलेज के प्रशासन से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: कई मुश्किलों के बाद भी पहले ही प्रयास में IAS बने गोविन्द, पिता ने घाव होने पर भी चलाया रिक्शा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI