Bihar Board ने 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई
Bihar School Examination Board ने क्लास बारहवीं में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर 2020 कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
BSEB Extends Last Date To Apply For Class 12th Admission 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 12 में सेशन 2021 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब स्टूडेंट्स 10 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. याद रहे कि ये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को इस वेबसाइट पर जाना होगा – biharboardonline.bihar.gov.in. हालांकि अभी परीक्षा आयोजित होने की तारीख के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी संभावना है कि परीक्षा अगले साल यानी 2021 में फरवरी के महीने में होगी.
अन्य जानकारियां –
इस साल कोरोना के बावजूद बिहार बोर्ड एक ऐसा बोर्ड बनकर उभरा जिसने सबसे पहले दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया. लॉकडाउन और बंधनों के बावजूद बिहार बोर्ड के रिजल्ट में बहुत विलंब नहीं हुआ. इसके साथ ही बिहार बोर्ड इस साल पहला बोर्ड बना जिसने अपने यहां के कंपार्टमेंट लाने वाले छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित करे ही पास घोषित कर दिया.
बोर्ड का कहना था कि इस माहौल में परीक्षा करना उचित नहीं है क्योंकि महामारी फैली हुई है. बिहार बोर्ड के दसवीं और बारहवीं में एक या अधिकतम दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देकर इसी साल क्लास पास करने का मौका दिया जाता है. लेकिन बोर्ड ने दो या तीन नंबरों से फेल स्टूडेंट्स को परीक्षा की चिंता किए बिना उन्हें ऐसे ही पास करार दे दिया.
इस साल का रिजल्ट –
अगर इस साल के आंकड़ों की बात करें तो इंटरमीडिएट में 1.32 लाख स्टूडेंट्स में से करीब 54.81 प्रतिशत को यानी 72,610 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया. वहीं मैट्रिक में 2.08 लाख स्टूडेंट्स में से करीब 68.07 प्रतिशत छात्रों को यानी 1.41 लाख स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया. अगर पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल दसवीं का कुल पास प्रतिशत जहां 80.59 परसेंट रहा वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत गया 80.44 प्रतिशत.
Odisha Class 12 आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें नतीजें IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ यशिनी, ऐसे बनीं UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI