BSEB Bihar Board 12 Dummy Admit Card 2020: बिहार बोर्ड आज कक्षा 12वीं का डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा. यह फरवरी माह में होने वाली बिहार बोर्ड के इंटर की वार्षिक परीक्षा 2021 का डमी एडमिट कार्ड {Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2021} होगा. इस डमी एडमिट कार्ड को स्कूल के प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स दोनों बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. अगर डमी एडमिट कार्ड पर दी गई जानाकारी में कोई गलती है तो 5 नवंबर 2020 तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है. बोर्ड ने कहा है कि ऑनलाइन त्रुटि सुधार नहीं किया जाएगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी.


बिहार बोर्ड ने बताया कि इस बार स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा स्टूडेंट्स खुद भी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने आगे कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करेंगें. उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर संबंधित स्टूडेंट्स को भी देंगें. स्कूल के प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेंगें कि डमी एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स चेक कर ली जाए और यदि कोई गलती है तो उसे 5 नवंबर 2020 तक उसमें सुधार कर लिया जाये.




बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट्स भी अपने डमी एडमिट कार्ड में अपना नाम, माता और पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय, कोटि, लिंग, फोटो व हस्ताक्षर अच्छी तरह से चेक करलें. अगर कोई गलती है तो स्टूडेंट्स इससे स्कूल के प्रिंसिपल को अवगत काराएं. प्रिंसिपल इस गलती को ऑनलाइन 5 नवंबर तक सुधार कर सकेंगें.


स्टूडेंट्स अपना डमी एडमिट कार्ड यूं कर सकेंगे डाउनलोड




  1. स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com को लॉग इन करें. .

  2. होमपेज पर Dummy Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें.

  3. नया पेज खुलेगा. इसपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और स्कूल कोड संख्या डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  4. सबमिट करने पर आपका डमी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI