BSEB 12th Dummy Admit Card Correction Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी इंटर परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की बिहार बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे अपने स्कूल से इन्हें प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल के हेड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स इन्हें चेक करें और अगर कहीं कोई गलती दिखे तो उसे समय रहते ठीक करा लें. जैसा कि नाम से ही साफ है ये डमी एडमिट कार्ड हैं जिनका इस्तेमाल चेकिंग के लिए किया जाता है. इन्हें करेक्ट करने के बाद बोर्ड फाइनल एडमिट कार्ड रिलीज करता है.
इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड बारहवीं के डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – secondary.biharboardonline.com. यहां से आप आगे के डिटेल भी पा सकते हैं.
ये है लास्ट डेट
बिहार बोर्ड इंटर डमी एडमिट कार्ड में सुधार करवाने के लिए बोर्ड ने 11 नवंबर 2023 तक का टाइम दिया है. इस तारीख के पहले आपको जो भी सुधार करवाने हों, अपने एडमिट कार्ड में करवा लें. इसके बाद कोई रिक्वेस्ट नहीं सुनी जाएगी. इस बारे में स्कूल को सूचना दें और एरर ठीक करा लें. ये एरर इन एरिया में ठीक करायी जा सकती है – स्टूडेंट या पैरेंट्स के नाम की स्पेलिंग, आधार नंबर, कैटेगरी, जेंडर, सब्जेक्ट, मैरिटल स्टेट्स, डेट ऑफ बर्थ, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि.
कैसे कराएं करेक्शन
करेक्शन कराने के लिए कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट में अपनी हेंडराइटिंग से सुधार लिखे और नीचे अपने साइन करे. इसके बाद इसकी कॉपी स्कूल के प्रिंसिपल को उपलब्ध करा दें. जिन गलतियों को आप मार्क करेंगे वे स्कूल के प्रधान नियमों के अनुसार ठीक करवा देंगे. करेक्शन ऑनलाइन होंगे. कहीं कोई समस्या हो तो इस नंबर पर कॉल करें – 0612 – 223039.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो यहां बनाएं करियर, शौक भी होगा पूरा और कमाई भी होगी अच्छी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI