BSEB Class 10th Exam Registrations 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 आवेदन फॉर्म आज 8 अगस्त ऑनलाइन जारी हो गया है यानी आज से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है और आवेदन शुल्क जमा करने की भी लास्ट तारीख भी 14 अगस्त 2022 है. 


बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. जबकि आंसर की 8 मार्च को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यार्थियों को 11 मार्च 2022 तक का समय दिया गया था. बीएसईबी ने ट्विटर पर एक अधिसूचना जारी कर कहा कि बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने का विशेष अवसर है. 
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं. 

  • होम पेज पर दिए गए BSEB 10th Exam 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

  • आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करें.

  • फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.


बिहार बोर्ड कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बिहार बोर्ड ने इंटर प्रथम वर्ष (Class 11) में सत्र 2021-23 के लिए नामांकन से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका दिया है. बिहार बोर्ड की  ओर से 7 अगस्त को जारी सूचना के अनुसार, इच्छुक छात्र अब 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक अपना नामांकन करा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-TULIP: बढ़िया स्टाइपेंड के साथ करनी है सरकारी दफ्तर में इंटर्नशिप, ऐसे करें अप्लाई


Internship Tips: पाना चाहते हैं परमानेंट जॉब तो अपने इंटर्नशिप में बरतें पूरी ईमानदारी, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI