बिहारः Bihar Board 10th Result 2020 To Be Out After Lockdown: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुष्टि की है कि बिहार बोर्ड का कक्षा दसवीं का परिणाम 21 दिन के लॉकडाउन के पहले नहीं आयेगा. दरअसल लॉकडाउन की वजह से उत्तर पुस्तिकायें जांचने का काम बीच में ही अटक गया है. इस वजह से परिणाम तय समय पर नहीं रिलीज़ हो पायेगा. हालांकि स्टूडेंट्स बेसब्री से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ऐसा इसलिये भी है क्योंकि बारहवीं का परिणाम आ चुका है.
पुख्ता जानकारी के अनुसार बीएसईबी कक्षा दस का परिणाम विलंबित हो गया है लेकिन जल्द ही परिणाम बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.biharboardonline.gov.in. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारी के लिये बीएसईबी की वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें. हम आगे कुछ वेबसाइट्स की सूची आपको दे रहे हैं, जिन सब पर परिणाम देखे जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा दस के परिणाम देखने कि लिये वेबसाइट्स की सूची –
Biharboardonline.bihar.gov.in
Onlinebseb.in
Biharboard.online
Bsebinteredu.in
जहां तक थर्ड पार्टी वेबसाइट का सवाल है, जिस पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं, उसका एड्रेस है.
Indiaresults.com
बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं का परिणाम –
पिछले हफ्ते, बीएसईबी ने कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए परिणाम जारी किया था. दरअसल सूत्रों के अनुसार बारहवीं के परिणाम तैयार रखे थे, ऐसे में उन्हें रोकने का कोई कारण नहीं था. इसलिये 24 मार्च 2020 को कक्षा बारहवी के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिये गये थे.
छात्रों की जानकारी के लिये बता दें कि कोरोनवायरस या कोविड -19 महामारी के कारण बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से स्थागित कर दिया गया था. उस समय बोर्ड ने घोषणा की थी कि 31 मार्च, 2020 के बाद मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू होगा. हालांकि, छात्रों को 15 अप्रैल, 2020 से पहले परिणाम की घोषणा के बारे में नहीं सोचना चाहिए, यानी लॉकडाउन से पहले. वर्तमान कंडीशन को देखते हुये यह जरूर लग रहा है कि हो सकता है यह कार्य और आगे बढ़ जाये. इस संबंध में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI