Bihar D.El.Ed परीक्षा 2023 के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 28 जनवरी 2023 से डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई.
Bihar D.El.Ed 2023 Registration From Today: बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम 2023 के लिए आज से पंजीकरण शुरू होंगे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो डीएलएड एग्जाम देना चाहते हों, वे लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - secondary.biharboardonline.com. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 28 जनवरी 2023 से शुरू होगा.
ये है आवेदन की लास्ट डेट
आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार बीएसईबी डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 08 फरवरी 2023 है. इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 02 फरवरी 2023 के दिन जारी होंगे. वहीं लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा 13 से 20 मार्च 2023 के बीच.
अन्य जरूरी तारीखें
एग्जाम होने के बाद परीक्षा की आंसर-की 27 मार्च 2023 के दिन जारी होगी. आंसर-की डाउनलोड करने की लास्ट डेट है 30 मार्च 2023. बिहार बीएसईबी डीएलएड एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा होगी अगस्त या सितंबर महीने में.
ऐसे करें परीक्षा के लिए अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी secondary.biharboardonline.com पर.
- यहां Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023 नाम का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर कराएं और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अगले चरण में एप्लीकेशन की फीस भरें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.
- यहां से इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आएगी.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में 1300 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI