BSEB Class 12th Exams 2024 Registration: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कक्षा 12वीं के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स बीएसईबी क्लास 12वीं की परीक्षा 2024 (BSEB Class 12th Exams 2024) के लिए इस बढ़ी हुई तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - seniorsecondary.biharboardonline.com पात्र उम्मीदवार इस वेबसाइट से आवेदन भी कर सकते हैं और एप्लीकेशन फीस भी भर सकते हैं.


ये है नई लास्ट डेट


बिहार बोर्ड उन कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा है जो एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए क्लास 11वीं में इनरोल हुए हैं. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अब स्टूडेंट्स 15 दिसंबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक एप्लीकेशन फीस नहीं भरी है, वे भी 15 दिसंबर तक एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं.


बिहार बोर्ड ने किया ट्वीट


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस बारे में ट्वीट किया है और लिखा है कि वे कैंडिडेट्स जो इस साल की क्लास 11 वीं की परीक्षा 2023 देने वाले हैं वे 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और एप्लीकेशन फीस भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए लास्ट डेट 15 दिसंबर 2022 तक की गई है.


कोई समस्या हो तो यहां संपर्क करें


बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ट्वीट में दी जानकारी के अनुसार अगर किसी छात्र को रजिस्ट्रेशन में समस्या आती है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है - 0612-2230039.



इन स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.com पर.

  • यहां BSEB Intermediate Exam 2024 नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • अब एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट कर दें.

  • अब हार्डकॉपी डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: KVS में 6990 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI