BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होगी परीक्षा
BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा के लिए मौजूद होंगे, वह टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं शेड्यूल देखने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 5 मई से शुरू होगी. ये परीक्षा 9 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगी. जानकारी अनुसार पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 4.30 बजे तक. परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31 मार्च को 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित किया गया था. जिसके अनुसार करीब 80 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षाएं में पास हुए थे. छात्र-छात्राओं को थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और कक्षा 10 की मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय की व्यावहारिक परीक्षा में कुल अंकों का 40 प्रतिशत हासिल करना होगा.
क्लास 12 का कंपार्टमेंटल शेड्यूल जारी
इस बीच, बोर्ड ने कक्षा 12 की कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 से शुरू होगी और 4 मई 2022 को समाप्त होगी. परीक्षा विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए दो पालियों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एएमयू के इस सेंटर को मिला दूसरा स्थान, जानें प्रथम स्थान पर है कौन सा विश्वविद्यालय
कल से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे ग्रेजुएट अभ्यर्थी, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI