BSEB Matric Result 2020 Is Delayed, Know The Reason: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों को लेकर कल से कई तरह की सूचनाएं आ रही हैं पर रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो रहा है. ऐसे में उन 15 लाख स्टूडेंट्स की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है जो पिछले कई दिनों से रिजल्ट की प्रतीक्षा में बैठे हैं. जहां बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट काफी पहले (24 मार्च) को ही डिक्लेयर हो गया था, वहीं 10वीं का परिणाम अभी तक पेंडिंग है. ऐसे में आखिर क्या वजह है जो रिजल्ट आने में देरी हो रही है. आइये नजर डालते हैं कुछ संभावित कारकों पर.
कॉपी मूल्यांकन में हुई देरी –
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षाएं काफी पहले ही संपूर्ण हो चुकी थी, कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी शुरू होने वाला था कि तभी लॉकडाउन डिक्लेयर कर दिया गया. इस वजह से कॉपी जांचने का कार्य बीच में ही रुक गया और नियत समय पर परिणाम जारी नहीं हो पाये. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पिछले साल दसवीं का परिणाम 06 अप्रैल को ही घोषित हो गया था और कुल 80.73 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में पास हुये थे. साल 2019 में टॉपर्स की लिस्ट में जमुई जिले के सिमुलतला अवासिया स्कूल ने सबको पीछे छोड़कर टॉप 08 में से 05 स्थानों पर कब्जा जमाया था. यहां के सवन राज भारती ने 97.20 अंकों के साथ राज्य में टॉप किया था.
वैरीफिकेशन में लगा समय –
पिछले कई सालों से टॉपर्स के वैरीफिकेशन के समय सामने आने वाली समस्याओं से बचने के लिये बोर्ड अब वैरीफिकेशन को तीन चरणों में पूरा करता है. जाहिर सी बात है कि चरण ज्यादा हैं तो समय भी ज्यादा लग रहा है. दरअसल साल 2016 और 2017 में बिहार के टॉपर्स फर्जीवाड़ा करके टॉपर बने थे. जब उनसे सिलेबस के ही बहुत सामान्य से प्रश्न पूछे गये तो वे उसका उत्तर नहीं दे पाये थे. इस गड़बड़ी के सामने आने से बोर्ड की काफी बदनामी हो गयी थी. इस वजह से अब बिहार बोर्ड अत्यधिक सावधानी से वैरीफिकेशन का कार्य करता है. इसमें पहले तो टॉपर्स की कॉपियां सामन्य स्तर पर सभी कॉपियों की तरह चेक होती हैं, दूसरे चरण में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले टॉप स्टूडेंट्स की कॉपियों को दोबारा विशषज्ञों की एक टीम के द्वारा चेक किया जाता है. तीसरे चरण में टॉपर्स को बोर्ड के ऑफिस आना होता है जहां उनका साक्षात्कार विशेषज्ञ कमेटी लेती है. इस साक्षात्कार में उनसे सिलेबस से ही विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर वे सही जवाब दे लेते हैं तो बोर्ड संतुष्ट हो जाता है. इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद फाइनल सूची बनायी जाती है और टॉपर्स को इंफॉर्म किया जाता है.
कोरोना के कारण हुयी वीडियो काफ्रेसिंग –
इस बार कोरोना और लॉकडाउन की वजह से टॉपर्स के इंटरव्यू वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कंडक्ट कराये जा रहे थे. हो सकता है कि इस विधि से साक्षात्कार करने में अतिरिक्त समय लग रहा हो. क्योंकि स्टूडेंट के फिजिकली सामने बैठकर साक्षात्कार देने और ऑनलाइन वीडियो काफ्रेंसिंग से साक्षात्कार होने में खासा फर्क होता है. कई बार नेटवर्क इश्यू आदि भी समस्या खड़ी कर देते हैं. ऐसे में परिणाम आने में देरी होने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही टॉपर्स की सूची प्रकाशित होने में भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसलिये बोर्ड अपना टाइम ले रहा है. हालांकि अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं और किसी भी वक्त परिणाम की घोषणा हो सकती है.
इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम -
बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईबी)
कक्षा दस का परिणाम, घोषित हो जाने के बाद इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है - www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebbihar.com, www.onlinebseb.in, www.bsebresult.online, www.bseonline.org, www.biharboard.online.
बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2020 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI