Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. इन दोनों कक्षाओं में से भी बारहवीं का रिजल्ट पहले रिलीज होने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में कई बार देखा गया है कि नतीजे आने के बाद कैंडिडेट्स अपने परिणाम से खुश नहीं होते. उन्हें लगता है कि कम नंबर मिले हैं और उन्होंने इससे अच्छा परफॉर्म किया था. अगर आपको भी रिजल्ट रिलीज के बाद ऐसा लगे तो आप स्क्रूटनी करवा सकते हैं. इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है, आइये जानते हैं.
ऑनलाइन करना होता है अप्लाई
रिजल्ट रिलीज होने के कुछ दिन बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू होते हैं. अगर आपको भी लगता है कि कॉपी की फिर से जांच होनी चाहिए और नंबर फिर से गिने जाने चाहिए तो आप इसके लिए आवेदन कर स कते हैं. जितने विषयों के लिए आप स्क्रूटनी करवाना चाहते हैं, सभी के लिए अलग से फीस देनी होगी और आवेदन भी करना होगा.
क्या रहता है प्रोसेस
- स्क्रूटनी के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको बिहार बोर्ड 12वीं या बिहार बोर्ड 10वीं का स्क्रूटनी फॉर्म दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर एग्जाम टाइप और जिला चुनें.
- अब जरूरी डिटेल डालें और रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद स्क्रूटनी एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और जो तय फीस हो वो भी भरें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
- इस प्रोसेस से स्टूडेंट्स को मौका मिलता है कि वे अपनी आंसर-शीट फिर से इवैल्युएट करा लें औऱ अपने मार्क्स चेक करा लें.
- ये काम तय समय के अंदर ही कर लेना चाहिए.
- ये भी जान लें कि अगर स्क्रूटनी में आपके नंबर कम हो गए तो फाइनल नंबर यही होंगे. पुराने अंक मार्कशीट पर नहीं दिए होंगे.
यह भी पढ़ें: SSC की 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI