BSEB STET 2023 Answer Key Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्टेट एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी है. ये प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते हैं और इन पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – bstet.com या bsebstet.com/Grievance/Glogin.
क्वैश्चन पेपर भी हुए हैं रिलीज
बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की डांस, फिजिकल एजुकेशन और फिलॉसफी विषय के लिए रिलीज हुई है. इसके साथ ही इनके क्वैश्चन पेपर भी जारी किए गए हैं. आप दोनों ही चीजें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये आंसर-की प्रोवजिनल हैं.
इस तारीख तक इतना शुल्क देकर करें आपत्ति
बीएसईबी स्टेट एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की ये आंसर-की प्रोविजनल हैं यानी इन पर आपत्ति की जा सकती है. ऐसा करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. आपत्ति करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2023 है.
इसके लिए आपको प्रति प्रश्न के हिसाब से 50 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं.
कैसे करें आंसर-की डाउनलोड
- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा रिलीज एसटीईटी परीक्षा 2023 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bstet.com या bsebstet.com/Grievance/Glogin पर.
- यहां होमेपज पर आपको Bihar STET 2023 Answer Key लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगा.
- इस पेज पर आपको आंसर-की मिल जाएगी. यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे प्रयोग करने के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें.
- अगर कोई जवाब ठीक नहीं लगता है या उससे संतुष्ट नहीं हैं तो इस पर आपत्ति कर सकते हैं.
- इसके लिए वेबसाइट से बताए गई टाइम लिमिट यानी कल के पहले आवेदन कर दें.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये सच है की कोटा में माहौल तो मिलता है पर किसका? पढ़ाई का या सुसाइड का?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI