Bihar STET Admit Card 2019 To Release On This Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (BSTET) का एडमिट कार्ड 25 अगस्त 2020, दिन मंगलवार को जारी किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे बीएसईबी एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से रिलीज हो जाने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है bsebstet2019.in.


बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 9 सितंबर से21 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा पहले भी दो बार स्थगित हो चुकी है और हर बार कारण कोरोना महामारी ही बनी. हालांकि दो बार स्थगित और एक बार रद्द होने के बाद अंततः बिहार एसटीईटी परीक्षा अब सितंबर माह में आयोजित होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित हो चुकी थी लेकिन बाद में बोर्ड को इसे रद्द करना पड़ा. दरअसल परीक्षा संपन्न होने के कुछ समय बाद ही पेपर लीक होने की खबर सामने आयी. इस बात की जांच के लिए बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया जिसने बाद में इन खबरों को सच पाया. इस कारण परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया.


2.4 लाख कैंडिडेट दोबारा देंगे परीक्षा –


बीएसईबी, सेकेंडरी और अपर सेकेंडरी टीचर्स के लिए अलग-अलग परीक्षा संपन्न कराएगी. करीब 2.4 लाख स्टूडेंट्स जो जनवरी में यह परीक्षा दे चुके थे एक बार फिर से सितंबर के महीने में एग्जाम देंगे. यह परीक्षा बिहार राज्य में 37,440 टीचर्स के पद भरने के लिए आयोजित की जा रही है.


अगर परीक्षा प्रारूप की बात करें तो बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 में दो पेपर होंगे, पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन सुबह 10 से 12.30 के बीच आयोजित होगा जबकि पेपर टू दोपहर में 2 से 4.30 के बीच आयोजित किया जाएगा. दोनों ही पेपर 150 अंक के होंगे. परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम पचास प्रतिशत अंक लाने होंगे, वहीं एससी, एससटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे. जो लिखित परीक्षा पास कर लेगा उसे बाद में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


AISA ने एजुकेशन मिनिस्टर से CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की अपील की

Odisha Class 12th Commerce Result 2020: ओडिशा क्लास 12 कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI