BSEH 10th 12th Admit Card 2021: बीएसईएच हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का समय बदला, इस समय से होंगे एग्जाम
BSEH 10th 12th Exam Time 2021: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 के समय में बदलाव किया है. अब परीक्षाएं 11.30 बजे से होगी.
Haryana Board BSEH 10th 12th Exam Time 2021: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है. अब हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं सुबह 11:30 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इसके पहले यह परीक्षा दोपहर बाद 12:30 बजे से 3.00 बजे तक होनी थी. हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समय में बदलाव संबंधी नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. सभी स्टूडेंट्स जो इस सत्र में बीएसईएच की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे इस नोटिस को चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री {शैक्षिक/मुक्त विद्यालय} परीक्षा अप्रैल 2021 के लिए जारी तिथि पत्र में प्रशासनिक कारणों से परीक्षा आरम्भ होने के समय में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षाएं 12.30 PM से 3.00 PM के स्थान पर 11.30 AMसे 2.00 PM बजे तक संचालित करवाई जायेगी. छात्रों को सुबह 11.00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (10वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 22 अप्रैल से होंगी और 12 मई तक चलेंगी. वहीँ हरियाणा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 18 मई 2021 तक चलेगी.
हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड भी जारी
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं & 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है. सभी स्कूलों के प्रधान अपनी लॉग-इन डिटेल्स के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद वे हस्ताक्षर और मुहर लगाकर स्टूडेंट्स को वितरित करेंगें. ओपन परीक्षा के स्टूडेंट्स खुद से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, माता पिता का नाम भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से चेक कर लें . यदि उसमें कोई कोई गलती है तो 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 के बीच उसे बोर्ड कार्यालय आकर ठीक करवा सकते हैं.परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी की फोटो, हस्ताक्षर या अन्य किसी गलती पर विचार नहीं किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI