BSEH इस तारीख को करेगा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम के फॉर्म रिलीज
Board Of Secondary Education Haryana ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम 2020 के फॉर्म रिलीज होने की तारीख घोषित कर दी है. 04 अगस्त 2020 से करें आवेदन.
BSEH Compartment Exam 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम 2020 के फॉर्म रिलीज होने की तारीख घोषित कर दी है. 04 अगस्त 2020 से इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है bseh.org.in. दसवीं और बारहवीं के वे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषय में फेल हैं या वे जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे कंपार्टमेंट एग्जाम और इंप्रूवमेंट एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, किसी और माध्यम से फॉर्म नहीं भरे जा सकते.
परीक्षा तिथि अभी नहीं हुयी है घोषित –
हरियाणा बोर्ड ने यह तो साफ कर दिया है कि कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम परीक्षाओं के फॉर्म 04 अगस्त 2020 से उपलब्ध होंगे पर परीक्षा तिथियों के विषय में बोर्ड ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए परीक्षाएं कब आयोजित हो पाएंगी, यह भी एक बड़ा प्रश्न है. इसके बाद दूसरा बिंदु आता है कि एग्जाम ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन. खैर इन सवालों के जवाब समय के साथ ही मिलेंगे.
बोर्ड रिजल्ट हुए थे इस तारीख को घोषित –
हरियाणा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट काफी दिनों पहले घोषित हो गया था. उस समय के बाद से ही वे कैंडिडेट जो एक या दो अंकों से अधिकतम दो विषयों में फेल हैं या वे जो अपना स्कोर सुधारना चाहते हैं, कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम के फॉर्म निकलने का इंतजार कर रहे थे. हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 10 जुलाई को और बारहवीं का रिजल्ट 21 जुलाई को घोषित हुआ था. दसवीं का कुल पास प्रतिशत गया था 65 परसेंट और बारहवीं का रहा था 80.34 परसेंट.
All India Bar Examination की रजिस्ट्रेशन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी, परीक्षा तारीख में भी हुआ बदलाव, जानें विस्तार से Uttaranchal University Admission 2020: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, 20 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI