Haryana Board Class 9 and 11 Revised Time Table 2021: हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव कर दिया है. इससे संबंधित नोटिस, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. हरियाणा बोर्ड से संबंधित स्कूलों के स्टूडेंट्स जिन्होंने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म अप्लाई किये हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2021 से 23 अप्रैल, 2021 तक किया जाना है.
परीक्षा टाइम के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 8:30 से 11.00 बजे से होनी थी. जोकि अब सुबह 10 से 12:30 बजे तक संचालित की जायेंगी. उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी और यह परीक्षा 23 अप्रैल 2021 को समाप्त होगी. वहीँ 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 17 अप्रैल 2021 को समाप्त होगी. इन परीक्षाओं का नया संशोधित तिथि पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
विदित है कि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक़ 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन 20 अप्रैल 2021 से 31 मई, 2021 तक किया जाना है. इस बोर्ड परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI