BSEH Improvement Exam 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने BSEH इम्प्रूवमेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने 10वीं या 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


12वीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 7 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी और कक्षा 10 के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा 7 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


BSEH इम्प्रूवमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • BSEH की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध BSEH इम्प्रूवमेंट एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को वेन्यू पर पहुंचना होगा


उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम वेन्यू पर पहुंचना होगा और अपना लॉग, ट्रिग्नोमेट्री टेबल और स्टैंसिल व मैप लाना होगा. छात्र केवल विज्ञान विषयों में कलर पेंसिल यूज कर सकते हैं.उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपनी पर्सलन पानी की बोतल भी लानी होगी.


ये भी पढ़ें


IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


ICAR AIEEA Admit Card 2021: ICAR ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर 2021 के हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI