हरियाणाः BSEH Cancelled Haryana Board Exams Due To Coronavirus: बोर्ड एग्जाम्स के कैंसिल होने के क्रम में हरियाणा बोर्ड का नाम भी जुड़ गया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने आधिकारिक नोटिस जारी करके बचे हुये बोर्ड एग्जाम्स को स्थागित कर दिया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हरियाणा में 19 मार्च से 31 मार्च के बीच क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित होनी थी. इन्हें कैंसिल कर दिया गया है. नई परीक्षाओं के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें भी जल्द ही घोषित की जायेंगी.


इसके अलावा हरियाणा सरकार ने 31 मार्च 2020 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि यह निर्णय कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक उपाय के रूप में लिया गया है.


भीड़ इकट्ठा होने से रोकना है मकसद –


दरअसल कोरोना वायरस को रोकने के लिये जरूरी है अनसोशल होना. लोग जितना कम घर से निकलेंगे उतना अच्छा रहेगा. चूंकि यह एक-दूसके के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिये परीक्षाएं रद्द होना बहुत जरूरी था. परीक्षाओं में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के बीच डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन फॉलो करना आसान नहीं होता.


इसी क्रम में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम्स भी फिलहाल 31 मार्च तक के लिये रद्द कर दिये गये हैं. दरअसल यह निर्णय तब आया जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (HRD) ने बोर्ड को परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया. सभी बोर्ड्स की परीक्षाओं की नयी तारीखों के विषय में जल्द ही सूचित किया जायेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI