(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Board Exams 2023: दसवीं, बारहवीं और ओपेन स्कूल एग्जाम की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक
Haryana Board Practical Exams 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास दसवीं, बारहवीं और ओपेन स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें रिलीज कर दी हैं. इन डेट्स पर होगा एग्जाम.
BSEH Practical Exam Dates 2023 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. ये तारीखें दसवीं, बारहवीं और ओपेन स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिकल परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in. यहां से सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (स्वयंपति) और ओपेने स्कूल (फुल सब्जेक्ट/री- अपियर/ मर्सी चांस) की प्रैक्टिकल परीक्षा का तारीख चेक की जा सकती है.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
रिपोर्ट में दी जानकारी के अनुसार सेकेंडरी /सीनियर सेकेंडरी प्रैक्टिकल एग्जाम 07 फरवरी से 15 फरवरी 2023 के बीच आयोजित होंगे. वहीं स्वंयपति और ओपेन स्कूल के दसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 01 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित होंगे.
सेम सेंटर पर होगी परीक्षा
प्रैक्टिकल एग्जाम संबंधित विषय के टीचर द्वारा ही लिया जाएगा. ये भी जान लें कि इस परीक्षा का आयोजन उसी जगह पर होगा जहां लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. यानी प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा एक ही सेंटर पर आयोजित होगी.
इन तारीखों पर होगा रिटेन एग्जाम
हरियाणा बोर्ड क्लास दसवीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच करेगा. वहीं हरियाणा बोर्ड क्लास बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं और परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले हॉल में प्रवेश कर लें. समय निकल जाने के बाद एंट्री नहीं होगी. अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम न ले जाएं, जैसे कैलकुलेटर, मोबइल फोन, स्मार्ट वॉच, डिजिटल वॉच वगैरह. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: साइकिल पंचर बनाने वाले वरुण ऐसे बनें IAS अधिकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI