Rajasthan में बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे क्लास 1 से 8 तक के स्कूल
Rajasthan School News: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान अजमेर ने कंपकंपाती ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. यहां अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
Rajasthan Schools Winter Vacation: राजस्थान बोर्ड ने मौसम को देखते हुए क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. ये आदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने जारी किया है. इसके अंतर्गत क्लास एक से आठ तक के स्कूल 13 जनवरी 2024 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल ये आदेश केवल कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स के लिए आया है. बाकी क्लासेस यानी बड़ी क्लासेस पहले की तरह ही संचालित होती रहेंगी. इस निर्णय का पालन सभी स्कूलों को करना है.
कल बंद हुए थे जयपुर के स्कूल
बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए कल यानी 4 जनवरी के दिन जयपुर के स्कूलों को बंद करने का आदेश आया था. यहां के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. यहां के डीएम ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि अगले ऑर्डर आने तक जयपुर के स्कूल 13 जनवरी तक बंद करेंगे. इस बाबत बोर्ड ने ट्विटर यानी X के माध्यम से सूचना दी है.
टीचर्स को नहीं मिलेगी छुट्टी
ये अवकाश केवल स्टूडेंट्स के लिए घोषित किया गया है. टीचर्स को इस टाइम पीरियड में छुट्टी नहीं मिलेगी. बहुत सी जगहों पर टीचर्स के लिए स्कूल खुल भी गए हैं. बता दें कि राजस्थान में पारा दिन पर दिन गिरता ही जा रहा है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस पर भी जयपुर सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में शामिल है.
बारिश की भी संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में जयपुर अभी तक सबसे ठंडी जगह के रूप में सामने आया है. हाल ही में यहां पारा 5.7 पहुंच गया था. ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करना जरूरी था. यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो 7 से 9 जनवरी 2024 के बीच यहां बारिश होने की भी संभावना है. इसे देखते हुए भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: डीयू के इन स्टूडेंट्स को मिलेगी आर्थिक मदद, स्कीम घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI