सेना में भर्ती होने का जज्बा रखने वाले युवा यदि किन्हीं कारणों से वहां भर्ती नहीं हो पाए हैं तो उनके देश सेवा के रास्ते बंद नहीं हुए हैं, वह बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ जैसी सिक्योरिटी फोर्स में काम कर सकते हैं. काम करने का मन बनाया है तो इसके बारे में जानना भी जरूरी है. कितनी सैलरी मिलती है, कैसे भर्ती होती है? आइये आपको इस बारे में बताते हैं.
बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी का वेतन 21,700 रुपये से 69,100 प्रति माह के बीच है. वहीं सैलरी ग्रेड पे पर निर्भर करती है. सैलरी के साथ डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), परिवहन भत्ता सहित कई लाभ मिलते हैं. सब-इंस्पेक्टर के पद पर 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक की सैलरी मिलती है.
सीआरपीएफ में वेतन
सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को वेतन स्तर 10 के तहत 78800 से 2,09200 रुपये की सैलरी दी जाती है. यहां की सीनियरिटी के हिसाब से सैलरी बढ़ती है. इसके अलावा उन्हें डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, राशन और मेडिकल की सुविधाएं भी मिलती हैं. वहीं सब-इंस्पेक्टर को वेतन स्तर 6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाती है. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के पद पर वेतन स्तर 03 में रखा गया है, जिसमें सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह है.
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान ने यहां से की है पढ़ाई, जानें कैसे हुए सेना में भर्ती
सीआईएसएफ में सैलरी
सीआईएसएफ में कांस्टेबल का वेतनमान 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह है. यह वेतन मैट्रिक्स के स्तर 3 पर आता है. यहां हेड कांस्टेबल का वेतनमान 25500 रुपये से 81100 रुपये प्रतिमाह, सब स्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35400 रुपये, असिस्टेंट कमांडेंट की बेसिक सैलरी 56100 रुपये है. इन सबको मूल वेतन के अलावा डीए एचआरए परिवहन भत्ता आदि दिया जाता है.
क्या चाहिए योग्यता
बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी जरूरी हैं. कांस्टेबल बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना जरूरी है. उम्र 18 साल से कम और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इनमें भर्ती होने के लिए दौड़ परीक्षा भी पास करनी होती है. पांच किलोमीटर की दौड़ लगवाई जाती है जो निर्धारित 24 मिनट में पूरी करनी होती है. इसके अलावा लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में भी शामिल होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
कमाल की कहानी! आंगनबाड़ी से शुरू हुआ पढ़ने का सफर, अब चौथे अटेंप्ट के बाद बन गई
जानिए तीनों फोर्स के बारे में
बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स. इसे सीमा सुरक्षा बल के नाम से भी जाना जाता है. इसका कार्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं पर तैनात हैं. इसके अतिरिक्त जरूरत के हिसाब से इनकी तैनाती होती है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है. इसके अलावा उन्हें गंभीर परिस्थितियों में जरूरत के अनुसार डिप्लाय किया जाता है. इसी तरह एक है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) CISF के जवानों को भारत सरकार की इंडस्ट्री, गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सरकारी संस्थानों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI