IPS Daljit Singh Chaudhary Education Qualification: केंद्र सरकार ने आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख बनाया है. दलजीत सिंह चौधरी का जन्म 25 नवंबर 1965 को हुआ था. वे 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर हैं. सिंह पूर्व में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके हैं. साथ ही वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष निदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.
आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है. आईपीएस अफसर दलजीत सिंह चौधरी की गिनती देश के तेज तर्रार अफसरों में होती है. आईपीएस चौधरी को अब तक तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. आईपीएस चौधरी साल 2025 के अंत में रिटायर होंगे. वह उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े पदों पर तैनात रह चुके हैं. आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी का जन्म दिल्ली में हुआ था.
बीएसएफ के डीजी को कितनी मिलती है सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर जनरल को 2 लाख 50 हजार रुपये वेतन के साथ अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं. जिनमें आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधा, यात्रा भत्ता आदि शामिल हैं. बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि बीएसएफ रक्षा मंत्रालय के अधीन है. लेकिन ये फाॅर्स मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अधीन आती है.
क्या होता है बीएसएफ का काम?
बीएसएफ का पूरा नाम सीमा सुरक्षा बल है. ये फाॅर्स भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है जिसकी स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी. इसका मुख्य कार्य भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करना है. बीएसएफ की तैनाती पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर है. बीएसएफ देश की सीमा पर होने वाली घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए कार्य करती है. इसके अलावा सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना बीएसएफ की जिम्मेदारी है. युद्ध या फिर अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में बीएसएफ भारतीय सेना की सहायता करती है.
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: छटवीं क्लास में फेल हो गई थी ये लड़की, फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बन गई IAS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI