BGB: देश की रक्षा में फोर्सेज रहती हैं भारत की ओर से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तैनात रहती है. लेकिन क्या आपको पता है बांग्लादेश की तरफ से भारत से लगने वाले बॉर्डर पर तैनात फोर्स का क्या नाम है?  


भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) तैनात है. बीजीबी जो कि बांग्लादेश के आंतरिक सुरक्षा बल का एक हिस्सा है, सीमा पर सुरक्षा और निगरानी के साथ-साथ सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकने में जरूरी भूमिका निभाता है. बीजीबी की जिम्मेदारियों में सीमा पर गश्त, इलीगल माइग्रेशन और तस्करी की गतिविधियों को रोकना और सीमा पर शांति बनाए रखना शामिल है. बीजीबी की भूमिका भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के समान है, जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.


हथियारों से है लेस


बीजीबी के जवानों को अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण प्राप्त है ताकि वे सीमा पर किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना कर सकें. बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पर सहयोग और समन्वय की दिशा में बीजीबी और BSF के बीच नियमित बैठकें और संवाद होते रहते हैं.


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के आर्मी जवान को मिलती है इतनी सैलरी! जानकर उड़ जाएंगे आपके होश


पहले इस नाम से जाना जाता था


बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाला 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (BGB) एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है. जो बांग्लादेश की 4,427 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करता है. भारत और म्यांमार के साथ लगती इस सीमा की सुरक्षा बीजीबी के जिम्मे है और इसकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है. पहले इसे 'बांग्लादेश राइफल्स' (BDR) के नाम से जाना जाता था.


यह भी पढ़ें- Special Forces: ये हैं भारत की स्पेशल फोर्सेज, जिनके नाम से थर-थर कांपते हैं दुश्मन, इनके बारे में क्या-क्या जानते हैं आप?


राहत कार्यों में मदद


बीजीबी को समय-समय पर आंतरिक कानून और व्यवस्था बनाए रखने, प्राकृतिक आपदाओं के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों में प्रशासन की सहायता के लिए भी बुलाया जाता है. युद्धकाल में बीजीबी को बांग्लादेश सेना के साथ मिलकर काम करने के लिए रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में लाया जाता है, जहां इसे एक सहायक बल के रूप में तैनात किया जाता है.


यह भी पढ़ें- NSG Commando: ​कैसे बनते हैं NSG कमांडो? कितनी मिलती है सैलरी, क्या कोई भी कर सकता है ज्वाइन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI