सरकारी नौकरी: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में मैनेजमेंट ट्रेनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीएसएनएल टेलीकॉम ऑपरेटरों के 150 पदों पर बहाली करने जा रहा है और यह ओपन मार्केट रिक्रूटमेंट है. इसके लिए आवेदन की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 26 जनवरी तक चलेगी. रिक्रूटमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी bsnl.co.in पर जाकर लिया जा सकता है.


याद रखने योग्य तारीख-


आवेदन शुरू- 26 दिसंबर, 2018


आवेदन की आखिरी तारीख- 26 जनवरी, 2019


टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए कैटेगरी वाइज पद-


ओसी- 76 पद
एससी- 23 पद
एसटी- 11 पद
ओबीसी- 40 पद
कुल पद- 150


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास बीटेक या इसके समतुल्य किसी दूसरे कोर्स की डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों को इन कोर्स में मिनिमम 60 फीसदी अंकों की भी अनिवार्यता है. इसके बाद कैंडिडेट के पास बीटेक के अलावा एमबीए या एमटेक की डिग्री भी होनी चाहिए.


वेतनमान-


इन पदों पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स का 24,900 से 50,500 रुपए का पे-स्केल होगा. इसके अलावा चयनित कैंडिडेट का सलाना तीन फीसदी बेसिक पे बढ़ाया जाएगा और अलग से हॉउस रेंट, आईडीए, मेडिकल बेनिफिट और अन्य तरह के भत्ते मिलेंगे.


यह भी पढ़ें-


सीएम पद के लिए 'शक्ति एप' के जरिए राहुल कार्यकर्ताओं से मांग रहे हैं राय


दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश, देश भर में ऑनलाइन दवा बिक्री पर सरकार लागाए रोक


देखें वीडियो-


 


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI