BSSC 1st Inter Level Main Exam date 2020: बिहार कर्मचारी चयन आयोग {BSSC} ने 29 नवंबर 2020 से होने वाली 1st इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. बीएसएससी 1st इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2014 से संबंधित जानकरी एक नोटिस के माध्यम से दी गई. यह नोटिस BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 06060114,  1st इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2014 की मुख्य परीक्षा की तिथि 29.11.2020 को निर्धारित की गई थी. अपरिहार्य कारणों से मुख्य परीक्षा की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है. अब विज्ञापन संख्या 06060114 की मुख्य परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि लेटेस्ट सूचना के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें.

ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट 

आए थे 18 लाख आवेदन

बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2014 के लिए आवेदन की प्रक्रिया वर्ष 2014 में शुरू हुई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 18 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया  था. बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2014 की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की गई थी. परन्तु पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

आपको बतादें कि बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 8, 9 और 10 दिसंबर 2018 को आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा का परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था. जिसके बाद इसकी मुख्य परीक्षा की तिथि जारी की गई है. हालांकि बीएसएससी ने अभी तक इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए खाली पदों का ऐलान नहीं किया.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI