BSSC 1st Inter Level Main Exam: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट
बिहार प्रथम इंटर लेवल मुख्य परीक्षा 2014 की एग्जाम डेट बदल दी गई है. अब ये परीक्षा 13 दिसंबर 2020 के बजाए 25 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
![BSSC 1st Inter Level Main Exam: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट BSSC 1st Inter Level Main Exam postponed check Bihar BSSC Inter level Group D Exam new date BSSC 1st Inter Level Main Exam: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar BSSC Inter level Group D Mains Exam 2014: बिहार कर्मचारी चयन आयोग {बीएसएससी} ने 13 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली बिहार इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2014 की परीक्षा तिथि बदल दी है. अब यह परीक्षा 13 दिसंबर के बजाय 25 दिसंबर 2020 को आयोजित करने का फैसला लिया है. हालांकि हाईकोर्ट पटना ने 8 दिसंबर को अपने आदेश में परीक्षा को निर्धारित समय पर कराने का निर्देश दिया था. परन्तु आयोग ने यह कहकर तारीख बदल दी कि 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने के लिए बेहद कम समय बचें हैं. ऐसे में यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित नहीं की जासकती है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग { BSSC - बीएसएससी} ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर कहा कि परीक्षा तारीख से कम से कम 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करने चाहिए ताकि सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड कर सकें. कैंडिडेट्स को इतना समय दें इस लिए भी अवाश्यक है कि यदि उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी दिक्कत का सामना करना पद रहा है या फिर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो गई है तो वे उसे समस्या का समय रहते निपटारा कर सकें. इसके अलावा जो कैंडिडेट्स राज्य से बाहर गए हैं तो वे समय रहते आ सकें.
आयोग ने आगे कहा कि 13 दिसंबर के बाद आने वाला अगला रविवार 20 दिसंबर को है . उस दिन सीडीएस का एग्जाम है. 17 और 18 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग का एग्जाम है. 15 से 23 दिसंबर तक राज्य के कई विश्वविद्यालयों में परीक्षायें होगी. जबकि कुछ विद्यालयों को इंटर लेवल मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऐसे में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक बिहार इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा को आयोजित नहीं किया जा सकता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2014 का आयोजन 25 दिसंबर को दो शिफ्टों में कराने का फैसला लिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)