BSSC Releases CGL Admit Card 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 (BSSC CGL Exam 2022) का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bssc.bihar.gov.in वे उम्मीदवार जो तीसरे बिहार ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड प्रिलिमिनेरी कांपटीटिव एग्जाम में बैठ रहे हों, वे बीएसएससी सीजीएल की वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक बीएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर 2022 के दिन किया जाएगा. वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • बीएसएससी सीजीएल प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebssc.com पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Admit Card Download Link For 3rd Graduate Level Combined Competitive (PT) Exam – 2022.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह डालना होगा.

  • इतना करते ही आपका बीएसएससी सीजीएल 2022 प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें वरना उन्हें एग्जाम के दिन परेशानी हो सकती है.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर परीक्षा के विषय में अन्य कोई जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको सारे डिटेल्स पता चल जाएंगे.

  • एग्जाम शुरू होने के एक घंटा पहले तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI