BSSC Mines Inspector Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने माइंस इंस्पेक्टर भर्ती से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी कर दिया है. बीएसएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक खान निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा 10 और 11 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी और एडमिट कार्ड के लिए आयोग की वेबसाइट को देखते रहें.


बीएसएससी की इस परीक्षा का आयोजन 10 मई को दो शिफ्ट में और 11 मई 2022 को एक शिफ्ट में किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में माइंस इंस्पेक्टर के खाली पड़े 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए अधिसूचना सितंबर 2021 में जारी की गई थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2021 थी.


प्रीलिम्स परीक्षा में तीन पेपर आएंगे. पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. इसमें करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, जनरल साइंस व मैथ्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, पेपर दो एवं पेपर तीन में भूगर्भशास्त्र से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. दूसरे पेपर में खनन एवं खान सर्वेक्षण पर विशेष फोकस रहेगा. प्रत्येक पेपर में 100 अंक के 100 सवाल पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस होंगे. इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 9300 से 34800 रुपये, ग्रेड पे 4200 रुपये लेवल 6 का वेतनमान प्रदान किया जाएगा.


​GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?


​​Maharashtra SSC HSC Result 2022: खत्म होगा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार, जल्द जारी किए जाएंगे रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI