BYJU’s Global Brand Ambassador: दुनिया की अग्रणी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू (BYJU) ने फुटबॉल स्टार और ग्लोबल स्पोर्ट्स आइकन लियोनेल मेस्सी को अपना पहला ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. ये समझौता कंपनी के वैश्विक ब्रांड एजुकेशन फॉर ऑल के लिए किया गया है. बता दें कि मेस्सी फुटबॉल जगत के बड़े सितारे हैं जिनकी लोकप्रियता के बारे में जितना कहा जाए कम है. उनके दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. पेरिस सेंट जर्मेन से खेलने वाले और अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान मेस्सी ने समान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बायजू के साथ ये समझौता किया है.
बायजू बना था फीफा का प्रायोजक
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक मेस्सी के साथ ये जुड़ाव कंपनी के नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है. कंपनी का मिशन है कि शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाया जाए. इसी मिशन में स्टार खिलाड़ी ने भागीदारी की है. इस समझौते के पहले भी कंपनी ने फुटबॉल से नाता जोड़ा था. इस साल की शुरुआत में करत फीफा विश्व कप 2022 में बायजू ने ऑफिशियल स्पॉन्सर बनकर इतिहास रच दिया था.
बड़ी संख्या में हैं फॉलोअर
बता दें फुटबॉल एक ऐसा गेम है जिसके दुनिया भर में सबसे अधिक प्रशंसक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटबॉल के वर्ल्ड वाइड 3.5 बिलियन फैन हैं, वहीं अकेले मेस्स की फैन फॉलोइंग 450 मिलियन है. जाहिर है इस खेल और इस खिलाड़ी से कंपनी का जुड़ाव उसे तमाम फायदे पहुंचा सकता है. जन-जन तक कंपनी का उद्देश्य इस खिलाड़ी के माध्यम से पहुंच सकता है.
क्यों चुना मेस्सी को
बायजू कंपनी ने मेस्सी को क्यों चुना इसके पीछे उनकी हमेशा सीखने की ललक है. कंपनी का मानना है कि मेस्सी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा सीखने में विश्वास रखते हैं और उनकी इसी आदत के कारण फुटबॉल के खेल में कई संभावनाओं का पता चला है. फुटबॉल की दुनिया में मेस्सी बेस्ट पेसर, बेस्ट ड्रिबलर और बेस्ट फ्री-किक टेकर के रूप में जाने जाते हैं.
हर दिन सीखने में यकीन करते हैं मेस्सी
मेस्सी अपनी सफलता का श्रेय हर दिन सीखने की प्रतिबद्धता को देते हैं. उनके सीखने की आदत, गेम को स्टडी करना और वर्क एथिक्स कुछ कारण हैं जो उन्हें बार-बार सफलता दिलाते हैं. यही वजह है कि दुनिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं जिनकी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. मेस्सी की इसी प्रसिद्धि का फायदा अब बायजू कंपनी को भी मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- कल जारी होंगे UGC NET परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI