इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(ICAI) ने अगले एडिशन के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. सीए परीक्षा अब दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. सीए दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक साइट  icai.org पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।


ICAI ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC) (ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम), फाइनल (ओल्ड स्कीम के साथ-साथ न्यू स्कीम) के लिए कार्यक्रम जारी किया है. इसके अलावा इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन, इंटरनेशनल ट्रेड लॉ और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (ITL & WTO) पार्ट I और इंटरनेशनल टैक्सेशन - असेसमेंट टेस्ट (INTT - AT) के लिए भी तारीखें जारी कर दी गई हैं.  


.ICAI सीए परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां



  • सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा न्यू स्कीम – 13, 15,17 और 19 दिसंबर 2021

  • सीए इंटरमीडिए IPC अडंर ओल्ड स्कीम (सिर्फ ऑप्ट स्टूडेंट्स के लिए) ग्रुप 1- 6, 8, 10 और 12 दिसंबर

  • सीए इंटरमीडिएट आईपीसी अंडर ओल्ड स्कीम केवल ऑप्ट स्टूडेंट्स ग्रुप 2- 14, 16 और 18 दिसंबर 2021

  • सीए फाइनल कोर्स एग्जाम अंडर ओल्ड स्कीम केवल ऑप्ट स्टूडेंट्स ग्रुप 2- 13, 15, 17, और 19 दिसंबर 2021

  • सीए फाइनल परीक्षा अंडर न्यू स्कीम – 5, 7, 9 और 11 दिसंबर 2021

  • सीए फाइनल कोर्स परीक्षा अंडर न्यू स्कीम – 13, 15, 17 और 19 दिसंबर 2021


सीए फाउंडेशन पेपर और अन्य की अवधि


सीए फाउंडेशन परीक्षा का पेपर 3 और पेपर 4, दो घंटे की अवधि के लिए होगा. फाइनल परीक्षा का इलेक्टिव पेपर - 6 (नई योजना के तहत) चार घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि अन्य सभी परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी.


ICAI सीए परीक्षा: ऑनलाइन आवेदन


इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन विंडो 16 सितंबर, 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक खुली रहेगी. उम्मीदवारों को icaiexam.icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पोस्ट क्वालिफकेशन के बाद की परीक्षा यानी इंश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन और इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT - AT) में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 16 सितंबर से 30 सितंबर के बीच pqc.icaiexam.icai.org पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। .


सीए परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


CBSE की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल यहां जानें


CBSE Examination 2021: सीबीएसई की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अगस्त से होंगी, 15 अगस्त तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI