CA Foundation December Exam Postponed: ICAI ने कल आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम को किया स्थगित
Institute Of Chartered Accountants Of India ने कल यानी 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन एग्जाम पेपर वन को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया है. अब इस तारीख को होगी परीक्षा.
![CA Foundation December Exam Postponed: ICAI ने कल आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम को किया स्थगित CA Foundation Exam Postponed Institute of Chartered Accountants of India postpones Chartered Accountants Foundation Examination paper-1 no exam on 13 December CA Foundation December Exam Postponed: ICAI ने कल आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम को किया स्थगित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14192238/Exam-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICAI Postpones CA Foundation Exam Paper One: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कल यानी 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम पेपर वन को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा दोपहर में दो से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी. नये शेड्यूल के हिसाब से अब यह एग्जाम 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.
गौर फरमाने वाली बात यह है कि कल होने वाली यह परीक्षा 13 दिसंबर को उसी वैन्यू और उसी टाइमिंग पर होगी. इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कल प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ एकाउंटिंग नाम का पेपर आयोजित होना था.
पुराने एडमिट कार्ड्स ही चलेंगे – परीक्षा पोस्टपोन होने के साथ ही दूसरी अहम जानकारी यह है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा न ही नये एडमिट कार्ड इश्यू होंगे. कल की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड ही स्टूडेंट्स 13 दिसंबर वाले दिन प्रयोग करेंगे.
संस्थान ने नोटिस में यह भी कहा है कि नोटिफिकेशन नंबर 13-CA(Exam)/N/2020 जोकि 21 अगस्त 2020 को जारी हुआ था में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो भी जानकारियां या सूचनाएं इस नोटिस में दी गई थी वह पहले की ही तरह लागू होंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)