CA May Exam 2021: ICAI ने इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC परीक्षाओं की तारीख जारी की, पढ़ें डिटेल्स
CA May Exam 2021:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई सेशन के लिए इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीए मई सेशन की परीक्षा 5 जुलाई 2021 से शुरू होंगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. पुराने और नए पाठ्यक्रमों के लिए इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC की परीक्षा 5 जुलाई, 2021 से शुरू होगी. मई सेशन के लिए सीए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.orgपर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. डिटेल्ड प्रोग्राम जल्द ही सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा.
आधिकारिक नोटिस में दी गई जानकारी
आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि, "27 अप्रैल 2021 की घोषणा के क्रम में, जनरल इंफोर्मेशन के लिए ऐलान किया जाता है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (IPC) {अंडर ओल्ड स्कीम}, इंटरमीडिएट {अंडर न्यू स्कीम}, फाइनल {पुराने और नए स्कीम के तहत } और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स, यानी इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन और इंटरनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) मई 2021 की परीक्षाएं अब सोमवार, 5 जुलाई 2021 से ग्लोबल लेवल पर शुरू होंगी. उक्त परीक्षाओं के लिए विस्तृत कार्यक्रम/अधिसूचना शीघ्र ही घोषित की जाएगी.
परीक्षा की तारीख की सूचना 40 दिन पहले दी गई
इससे पहले ICAI ने 27 अप्रैल 2021 को जारी किए गए नोटिस में सीए एग्जाम के आयोजन को पूर्व घोषित कार्यक्रम 21 और 22 मई से न करने की घोषणा की थी. वही ये भी कहा था कि नई परीक्षा तिथि की सूचना उम्मीदवारों को कम से कम 25 दिन पहले दी जाएगी. इसी कड़ी में इंस्टीट्यूट ने सीए इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC कोर्सेस की परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथि से 40 दिन पहले सूचना जारी की है.
वहीं संस्थान ने सीए छात्रों द्वारा ओरिएंटेशन कोर्स या आईटी ट्रेनिंग पूरा करने की समय सीमा 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है. पहले यह समय सीमा 31 मई, 2021 थी. छात्रों को इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्ट स्किल पर इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI