पीएम मोदी के 'दाएं हाथ' को कितनी मिलती है सैलरी, यकीन मानिए आंकड़ा राष्ट्रपति की तनख्वाह से भी ज्यादा
Cabinet Secretary Salary: कैबिनेट सचिव को 5.60 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है, जिसमें अलग-अलग भत्ते भी शामिल हैं. देश को जल्द ही नया कैबिनेट सेक्रेटरी मिल सकता है.
Cabinet Secretary of India Salary: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास कर उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनते हैं. जिन पर कई अहम जिम्मेदारी होती हैं, साथ ही उन्हें शानदार सैलरी भी मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं देश के सबसे बड़े आईएएस अधिकारी यानि भारत के कैबिनेट सचिव को कितनी सैलरी मितली है? आइए जानते हैं...
फिलहाल झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा इस पद पर तैनात हैं. उन्हें ये जिम्मेदारी साल 2019 अगस्त में मिली थी. जिसके बाद दो बार सेवा विस्तार हो चुका है. जिस हिसाब से उनका कार्यकाल अगस्त 2024 में समाप्त हो जाएगा. हालांकि उनके कार्यकाल को फिर से बढ़ाया जा सकता है. ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं. लेकिन इस अहम पद पर तैनात अधिकारी को कितना वेतन मिलता है ये जान आप दंग रह जाएंगे.
लाखों में सैलरी और सुविधाएं
आईएएस अफसरों की सैलरी एक ही स्तर से शुरू होती है जो बाद में उनके कार्यकाल और प्रमोशन के आधार पर बढ़ते रहते हैं. भारत के कैबिनेट सचिव को 2.5 लाख रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है. इसके साथ-साथ उन्हें विभिन्न भत्ते मिलते हैं, जिससे उनकी कुल मासिक आय 5.60 लाख रुपये हो जाती है, वे सरकारी आवास, मुफ्त हवाई यात्रा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा देखभाल, एक निजी सहायक, एक ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड जैसे लाभ भी पाते हैं.
मिलते हैं कई भत्ते
रिपोर्ट्स के अनुसार देश के सबसे बड़े आईएएस अफसर को वेतन से अलग 1.25 लाख रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर दिए जाते हैं. जबकि उन्हें 60 हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलता है. आईएएस को हाउस रेंट अलाउंस भी मिलता है जो कि 75 हजार रुपये है, 5 हजार रुपये मेडिकल अलाउंस, टेलीफोन अलाउंस के तौर पर 5 हजार रुपये और इलेक्ट्रिसिटी अलाउंस 20 हजार रुपये भी मिलता है.
कैसे होता है IAS का चयन
आईएएस पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होता है. जिसमें प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम, इंटरव्यू शामिल हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. वहीं, दोनों ही एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इस एग्जाम में टॉप रैंक प्राप्त करने उम्मीदवारों को सिविल सर्विस मिलती है. एग्जाम का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है.
कितनी है राष्ट्रपति की तनख्वाह?
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है. साथ ही उन्हें आवास, निःशुल्क यात्रा और चिकित्सा सुविधाएं दी जाती हैं. राष्ट्रपति को मुफ्त आवास और चिकित्सा देखभाल और कार्यालय व्यय के लिए सालाना 1 लाख रुपये भी मिलते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये मासिक पेंशन, एक बंगला, निःशुल्क फोन और यात्रा सुविधाएं मिलती हैं.
यह भी पढ़ें- अब 7वीं में ही बच्चे पढ़ने लगेंगे AI का पाठ, कंप्यूटर विजन के तहत इस राज्य ने बनाया खास प्लान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI