CAG Recruitment 2021: 10,811 ऑडिटर और एकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन, जानें विस्तार से
Controller and Auditor General Of India ने 10,811 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले करें अप्लाई.
CAG 2021: कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (सीएजी) ने ऑडिटर और एकाउंटेंट के दस हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 27 जनवरी 2021 से आरंभ हो गए हैं, इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें. सीएजी के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 19 फरवरी 2021. आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – cag.gov.in.
इन पदों पर सेलेक्शन कैग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे वही सेलेक्ट होंगे.
रिक्रूटमेंट नोटिस में दी जानकारी के अनुसार कुल 10,811 पदों में से 6,409 पद ऑडिटर के लिए हैं और 4,402 पद एकाउंटेंट के लिए. नोटिस में इन वैकेंसीज का स्टेट वाइज ब्रेक-अप भी दिया है.
कैसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cag.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Employee Corner’.
- यहां ओपनिंग तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर अपने डिटेल्स डालकर फॉर्म भरें.
- अब जरूरत के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म की हार्डकॉपी इस पते पर भेजें - श्री वीएस वेंकटनाथन, सहायक कैग (एन), O / o कैग ऑफ इंडिया, 9, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली – 190124.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो.
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: तीन प्रयासों में से दो में फाइनल स्टेज तक पहुंचने वाले अभिषेक ने इस स्ट्रेटजी से पास की UPSC परीक्षा, पढ़ेंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI