CAI CA Exam 2021: फाइनल और इंटरमिडिएट एग्जाम के लिए 4 मई से फिर खोली जाएगी एप्लीकेशन विंडो
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA मई परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म विंडो को फिर से खोल रहा है. यह विंडो icai.org पर 4 मई से 6 मई तक खुली रहेगी. स्टूडेंट्स 600 रुपये लेट फीस भरकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
![CAI CA Exam 2021: फाइनल और इंटरमिडिएट एग्जाम के लिए 4 मई से फिर खोली जाएगी एप्लीकेशन विंडो CAI CA Exam 2021: Application window will be reopened on May 4 for final and intermediate exam CAI CA Exam 2021: फाइनल और इंटरमिडिएट एग्जाम के लिए 4 मई से फिर खोली जाएगी एप्लीकेशन विंडो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/05/479a1290ebf67e816d5a1a1ba145a513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 महामारी को देखते हुए, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो फिर से खोलने का फैसला किया है. CA परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अब 4 मई से 6 मई 2021 की रात 11:59 बजे तक भरे जा सकते हैं. जो स्टूडेंट्स मई के सेशन में सीए फाइनल, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जा सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को 600 रुपये की लेट फीस भी भरनी होगी.
ICAI ने नोटिफिकेशन जारी किया है
इस संबंध में ICAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “मौजूदा COVID-19 स्थिति और छात्रों के कल्याण और हित में व उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट (IPC), के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. इंटरमीडिएट, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स यानी इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) तकनीकी परीक्षा, और अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा (INTT - AT) के लिए आवेदन 4 मई 2021 (सुबह 10 बजे) से 6 मई 2021 (रात 11.59 बजे) तक लेट फीस 600 या यूएस $ 10 के साथ किया जा सकता है.”
आईसीएआई ने ये भी कहा है कि छात्र यह नोट कर सकते हैं कि मई 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का यह आखिरी मौका है.
कोरोना के कारण फिलहाल स्थगित की गई हैं CA एग्जाम
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, ICAI ने CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को मई 2021 के लिए स्थगित कर दिया है. बता दें कि CA इंटर की परीक्षा 22 मई से शुरू होने वाली थी और CA की अंतिम परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली थी. संस्थान ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीखें एग्जाम शुरू होने से कम से कम 25 दिन पहले घोषित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
CBSE 10th Board Result: कब आएगा CBSE की 10वीं कक्षा का रिज़ल्ट और कैसे होगा तैयार, जानें सब कुछ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)