Calcutta University Exam 2020 date announced: कलकत्ता विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ऐलान किए गए तारीखों के हिसाब से यूजी और पीजी कोर्सेज की ये परीक्षाएं पहली अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय यूजी और पीजी के इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा भी अक्टूबर के लास्ट हफ्ते यानी कि 31 अक्टूबर तक कर देगा. कलकत्ता विश्वविद्यालय की इन परीक्षाओं के तारीखों के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रबर्ती बैनर्जी के हवाले से दी गयी है.


कुलपति सोनाली चक्रबर्ती बैनर्जी के अनुसार “ कलकत्ता विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी की लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 01 से 18 अक्टूबर तक आयोजित कराई जाएंगीं और रिजल्ट 31 अक्टूबर तक जारी किया जाएगा. परीक्षा से सम्बंधित प्रश्न पत्र स्टूडेंट्स को ईमेल या व्हाट्सऐप्प के जरिए भेजे जाएंगे. इसके बावजूद अगर कोई स्टूडेंट ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे पाता है तो वह स्टूडेंट अपने आंसर सीट की हार्ड कॉपी अपने सम्बंधित डिपार्टमेंट या इंस्टिट्यूट में 24 घंटे के भीतर जमा कर सकता है.” 




स्टूडेंट्स को आंसर शीट 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन या ऑफलाइन करना होगा जमा: कलकत्ता विश्वविद्यालय की होने वाली यूजी और पीजी की लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपने आंसर शीट को स्कैन करके ईमेल या व्हाट्सऐप्प से 24 घंटे के भीतर अपने सम्बंधित डिपार्टमेंट या इंस्टिट्यूट को ऑनलाइन मोड से भेजना होगा और यदि ऑनलाइन मोड से कोई स्टूडेंट आंसर शीट नहीं भेज पाता है तो वह स्टूडेंट अपनी आंसर शीट खुद ही डिपार्टमेंट में जाकर जमा कर सकता है.


ज्ञात हो कि यूजी और पीजी की लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीमकोर्ट से ख़ारिज होने के बाद वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को लास्ट ईयर की इन परीक्षाओं को 01 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित कराने और परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर तक जारी करने के लिए कहा था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI