कोलकाता यूनिवर्सिटी PG मेरिट लिस्ट 2021 जारी कर दी गई है. यूनिवर्सिटी में उपलब्ध विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया 20 से 29 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट caluniv.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.


सीट कंफर्मेशन के लिए 5 हजार रुपये फीस का भुगतना करना होगा
मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम उनकी कैटेगिरी के साथ शामिल हैं, चयनित छात्रों को सीट कंफर्म करने के लिए 5000 रुपसे कोर्स फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस में शेयर किए गए अकाउंट डिटेल्स में एडमिशन फीस ट्रांसफर करनी होगी.


कोलकाता यूनिवर्सिटी PG मेरिट लिस्ट 2021 कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले कलकत्ता यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट caluniv.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध उपयुक्त लिंक का चयन करे.

  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी PG मेरिट लिस्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास लेकर रख लें.


कोई परेशानी होने पर यहां करें कॉन्टेक्ट
चयनित उम्मीदवारों को coordinator.mbafmcu@gmail.com से एडमिशन ऑफर की सूचना देने वाला एक इंडीविजुअल ई-मेल प्राप्त होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर मेल भेजने वाले से संपर्क करें. एडमिशन फीस को कोऑर्डिनेटर एमबीए इन फाइनेंस, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, बैंक का नाम- भारतीय स्टेट बैंक, बैंक की शाखा- कोलकाता विश्वविद्यालय शाखा" को भेजा जाना चाहिए.


मेरिट लिस्ट नेचर में प्रोविजनल है और प्रवेश प्रक्रिया की शर्तों की पूर्ति के अधीन है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कोलकाता यूनिवर्सिटी पीजी मेरिट लिस्ट 2021 डाउनलोड करें और ऑफिशियल नोटिस में दिए गए निर्देश के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें.


ये भी पढ़ें


NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स


KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक



 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI