Calicut यूनिवर्सिटी ने विभिन्न UG-PG कोर्सेज के सेमेस्टर परिणाम जारी किए, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
कालीकट विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी, पीजी कोर्सेज के सेमेस्टर परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.uoc.ac.in, pareekshabhavan.uoc.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
कालीकट विश्वविद्यालय ने विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के छठे सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. छात्र अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी के रिजल्ट पोर्टल results.uoc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. परिणाम एक्सेस करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का यूज करके लॉगिन करना होगा.
यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए कालीकट यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम जून और जुलाई के महीनों में आयोजित की गई थी. जिन प्रोग्राम्स के लिए कालीकट यूनिवर्सिटी के परिणाम घोषित किए गए हैं, वे हैं-बीए और बीकॉम. बीसीए. वहीं कुछ बीएससी कार्यक्रमों के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए गए थे.
कालिकट यूनिवर्सिटी ने इन UG-PG कोर्सेज के सेमेस्ट परिणाम जारी किए हैं
- सेकेंड सेमेस्टर एम.एससी. कैमेस्ट्री (एफिलिएटेड कॉलेज) परीक्षा 4/2020 (आर एंड एस)
- सेकेंड सेमेस्टर एमए इकोनॉमिक्स (एफिलिएटेड कॉलेज) परीक्षा 4/2020
- VI सेमेस्टर B.Com/B.Com वोकेशनल/BBA/BTHM/BHA परीक्षा अप्रैल 2021
- VI सेमेस्टर SDE-CUCBCSS B.Com/B.B.A/B.Sc मैथमैटिक्स रेग्यूलर/सपलिमेंटरी/इम्प्रूवमेंट परीक्षा अप्रैल 2021
- सेकेंड सेमेस्टर एमए सोशियोलॉजी (एफिलिएटेड कॉलेज) परीक्षा 4/2020
- सेकेंड सेमेस्टर एम.ए. मलयालम परीक्षा 4/2020
- सेकेंड सेमेस्टर एम.ए. मलयालम जर्नलिज्म परीक्षा 4/2020 के साथ
- फर्स्ट सेमेस्टर एम.फिल. कंप्यूटर साइंस परीक्षा 11/2019
- VI सेमेस्टर बीए/बीए अफजल-उल-उलमा/बीएसडब्ल्यू/बीवीसी/बीटीएफपी (CUCBCSS यूजी) परीक्षा अप्रैल 2021 और
- V सेमेस्टर SDE-CUCBCSS B.A/B.A अफसल-उल-उलामा रेग्यूलर/सपलिमेंटरी /इम्प्रूवमेंट परीक्षा नवंबर 2020।
कालीकट यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले रिजल्ट पोर्टल results.uoc.ac.in पर जाएं
- रेलिवेंट कोर्स लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्टर नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और ‘Get Result’ टैब पर क्लिक करें.
- सेमेस्टर परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें
TS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 आज से शुरू, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI