कालीकट यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (UG CAP) और पोस्टग्रेजुएट सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (PG CAP 2021) के लिए cuonline.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 480 रुपये है और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में दो पाठ्यक्रमों के लिए 370 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी. इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई है. इसलिए उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें.
बता दें की यूजी कक्षाओं के लिए बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट- 4 वर्ष, बीपीईडी (एकीकृत), बीपीईडी (2 वर्ष) व बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं.वहीं पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय विभागों या संबंद्ध कॉलेजों या विश्वविद्यालय केंद्रों में अलग-अलग विषयों में आवेदन किए जा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट चेक करें.
CAP 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-आधिकारिक वेबसाइट cuonline.ac.inपर जाएं
2-यूजी / पीजी प्रवेश परीक्षा लिंक पर क्लिक करें
3- नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और CAP आवेदन पत्र भरें
4- डिटेल्स दर्ज करें जैसे की रजिस्ट्रेशन टाइप, नाम,उम्र,जेंडर और कम्यूनिकेशन डिटेल्स
5-आवेदन शुल्क के साथ पंजीकरण फॉर्म जमा करें
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है. केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा जारी कैंडिडेट्स विद एलिजिबल फॉर हायर स्टडी प्रमाण पत्र ’वाले उम्मीदवार भी ह्यूमनिटीज और कॉमर्स कार्यक्रमों के लिए योग्य हैं. जो कैंडिडेट अफसल-उल-उलमा प्रारंभिक कोर्स पास कर चुके हैं वे ह्यूमनिटीज और कॉमर्स प्रोग्राम्स के लिए एलिजिबल होंगे.
वहीं पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं प्रत्येक कोर्स के लिए जरूरी मिनिमम परसेंटेज अलग-अलग होगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी
1-क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन की मार्कशीट
2- प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ
3-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
4-उम्मीदवारों को क्मयूनिकेशन के लिए एक एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा.
ये भी पढ़ें
BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 627 पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI