Can Pakistani Students Study In India: यूं तो हमारे देश में किसी भी देश से आकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात जब आती है तो चीजें अलग हो जाती हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए ये सवाल उठता है कि क्या वहां के स्टूडेंट्स यहां पढ़ाई के लिए आ सकते हैं? तो इसका जवाब है हां, पाकिस्तान के स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए इंडिया आ सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें कई लेवल पर तैयारी करनी होती है और परमिशन भी लेनी होती है.


करनी होती है कई स्तर पर तैयारी


पाकिस्तान के स्टूडेंट्स अगर इंडिया में पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं तो उन्हें बहुत से प्रॉसेस को पूरा करना पड़ता है. इसमें सबसे पहले आता है वीजा. यहां पढ़ाई के लिए वीजा पहली शर्त है. इसके लिए उन्हें पाकिस्तान के इंडियन हाई कमीशन से परमिशन लेनी होती है. ये पूरा प्रोसेस होता है जिसमें कैंडिडेट्स को अपनी पूरी जानकारी डिटेल में देनी होती है.


इसके साथ ही वे कहां एडमिशन लेना चाहते हैं, उस संस्थान ने क्या एडमिशन स्वीकार कर लिया है, फीस भरने के पूरे इंतजाम हैं, जैसे तमाम मुद्दों को चेक करने के बाद और पूरी जांच-पड़ताल के बाद स्टूडेंट वीजा इश्यू होता है.


वहां की सरकार से भी लेनी होती है परमिशन


भारत में पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं तो इस संबंध में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को अपने देश की सरकार से भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है. अधिकतर केसेस में ये मनाही नहीं होती पर पाकिस्तान गवर्नमेंट को इसकी जानकारी देना और आज्ञा लेना जरूरी है.


एलिजबिलिटी और फीस


यहां एडमिशन लेने की एक शर्त ये भी है कि जिस भी संस्थान में या कॉलेज, यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां की या उस खास कोर्स की एलिजबिलिटी पूरी करते हों. इसके साथ ही कैंडिडेट को अपना फाइनेंशियल बैकग्राउंड भी क्लियर करना होता है जिससे ये साफ हो सके कि वह कोर्स पूरा करने तक की फीस जमा करने में सक्षम हैं.


केवल यहां मिलता है एडमिशन


स्कूल लेवल पर हो या कॉलेज लेवल पर, पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को केवल वहीं एडमिशन मिल सकता है जहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को एडमिट करने की पॉलिसी हो. इसलिए जहां एडमिशन लेना चाहते हैं, पहले उसके डिटेल पता कर लें. हर कॉलेज या स्कूल बाहरी छात्रों को प्रवेश नहीं देता और पाकिस्तान के छात्र भी इसी श्रेणी में आते हैं. इसके साथ ही इन्हें हर कहीं प्रवेश नहीं मिल सकता. जैसे डिफेंस या स्ट्रेटजिक प्लानिंग या संबंधित इंस्टीट्यूट्स में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश संभव नहीं है.


पुलिस रजिस्ट्रेशन एंड मॉनीटरिंग


ऐस सभी केसेस में नहीं होता पर शहर, कॉलेज और जहां एडमिशन ले रहे हैं, वहां की पॉलिसी या नियमों के मुताबिक पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को कई बार लोकल पुलिस अथॉरिटीज के पास खुद को रजिस्टर कराना होता है. ये उनकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी होता है. कुछ केसेस में उनकी मॉनीटरिंग इंडियन अथॉरिटी द्वारा की जा सकती है.


साफ हो बैकग्राउंड


यहां एडमिशन के लिए ये भी जरूरी है कि स्टूडेंट का बैकग्राउंड साफ हो. जब पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की बात आती है तो इंडियन गवर्नमेंट के नियम और कायदे सख्त हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को ट्रैवल में भी दिक्कत आ सकती है. इन सब मुद्दों पर विचार करने के बाद ही एडमिशन के लिए आवेदन करें.


यहां से पता करें डिटेल


इंडिया में पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं तो पाकिस्तान में इंडियन हाई कमीशन, पाकिस्तान गवर्नमेंट के एजुकेशन डिपार्टमेंट और जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, इन तीनों जगह से डिटेल पता करें. हालांकि वीजा और सिक्योरिटी का प्रोसेस कठिन होता है. कई बार संस्थान एडमिशन दे देते हैं लेकिन बाकी बाधाएं पार नहीं हो पाती.


यह भी पढ़ें: SSC ने जारी किए जूनियर इंजीनियर पेपर I के नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI