Canadian Government Warns International Students: हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स पढ़ाई के लिए कनाडा जाते हैं. इसमें भारत से कनाडा जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा है. इस बीच कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चेतावनी दी है कि स्टडी परमिट यानी यहां पढ़ने के लिए दिया जाने वाला परमिट कतई परमेंट रेजिडेंट स्टेट्स की गारंटी नहीं है. जिन कैंडिडेट्स को यहां पढ़ने का अधिकार मिलता है, उन्हें यहां के नागरिक होने का अधिकार नहीं मिल जाता.


क्या कहना है रेफ्यूजी और सिटिजनशिप मिनिस्टर का


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा को नये इंटरनेशन स्टडेंट्स को देश में जगह देने में समस्या आ रही है. ऐसे में कनाडा के रेफ्यूजी और सिटिजनशिप मिनिस्टर मार्क मिलर का कहना है कि, यहां पढ़ाई के लिए मिलने वाला स्टडी परमिट कतई पीआर का रास्ता नहीं खोलता. वे कहते हैं, ये कभी भी वादा नहीं है (पीआर स्टेट्स का), स्टूडेंट्स यहां आकर पढ़ाई करें और घर जाकर यानी अपने देश जाकर यहां से सीखी स्किल्स का इस्तेमाल करें.


पहले ऐसा नहीं था


उन्होंने ये भी कहा कि वे इस पर भी विचार कर रहे हैं कि लेबर नीड्स को पूरा करने के लिए, कनाडा में कैंडिडेट्स को रोकने के प्रस्ताव पर विचार किया जाए. मोटे तौर पर कहें तो जिन कैंडिडेट्स को यहां जरूरत के मुताबिक काम दिया जा सकता है उन्हें यहां रुकने की इजाजत होगी लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि यहां पढ़ाई के लिए आने वाले हर कैंडिडेट को परमानेंट रेसिडेंट स्टेट्स मिल जाएगा.


स्टडी परमिट यहां एंट्री का चीप रास्ता नहीं बनेगा


कनाडा गवर्नमेंट का ये भी कहना है कि अब देश पहले से कम वेलकमिंग है और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ये जान लें कि स्टडी परमिट देश में प्रवेश करने का सबसे सस्ता तरीका अब नहीं बनेगा. बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में बाहर से स्टूडेंट्स कनाडा जाते हैं और पढ़ाई के बाद वहीं इंटर्नशिप और नौकरी के माध्यम से काम करने लग जाते हैं. इस तरह उन्हें वहां का पीआर स्टेट्स मिल जाता है.


महंगा हो गया है रहना और खाना


ओटावा में रहने और खाने की कॉस्ट काफी ज्यादा हो गई है, इससे यहां आने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी तो उठानी ही पड़ती है साथ ही काफी खर्च भी करना पड़ता है. इसके बावजूद देश में आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही है. इतना ही नहीं अपने स्टेटमेंट से उलट कनाडा ने इस बार साल 2023 से ज्यादा स्टूडेंट्स को कनाडा स्टडी परमिट देने की बात कही है. 


यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं IPS अफसर, जानें कहां होती है ट्रेनिंग


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI