How To Get Job In Canada: कनाडा में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय पढ़ने और नौकरी करने जाते हैं. वहां मिलने वाली सैलरी और दूसरी सुविधाएं इसे काम करने के लिए एक बढ़िया जगह बनाती हैं. सैलरी के अलावा भी यहां के कर्मचारियों को बहुत से बेनिफिट्स मिलते हैं, जिन्हें देखते हुए लोग यहां जॉब पाने का मौका छोड़ना नहीं चाहते. हालांकि नौकरी पाने के लिए पूरा प्रोसेस फॉलो करना होता है और ये कई बातों पर निर्भर करता है कि आपको जॉब, कब, कैसे, कहां और कितनी सैलरी की मिलेगी. मोटे तौर पर ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसोस फॉलो कर सकते हैं.
लैंग्वेज स्किल है जरूरी
कनाडा में मुख्य तौर पर दो भाषाएं बोली जाती हैं, इंग्लिश और फ्रेंच. अगर आप यहां नौकरी की सोच रहे हैं तो जल्दी से जल्दी फ्रेंच सीखना शुरू कर दें. इससे आपको जॉब में प्रिफरेंस मिलेगी. साथ ही वहां जाकर जब आप इस भाषा में या ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान फ्रेंच में कम्यूनिकेट करेंगे तो आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा.
कनेडियन इंप्लॉयर के मुताबिक सीवी बनाएं
नौकरी पाने का पहला स्टेप होता है नौकरी तलाशना. इसके लिए सीवी ऐसा बनाएं जो वहां की कंपनियों को आकर्षक लगे. इस बात का भी ध्यान रखें कि हर जगह एक ही सीवी इस्तेमाल न करें. कंपनी, पोजीशन वगैरह के हिसाब से इसमें जरूरी बदलाव करने के बाद ही सीवी भेजें.
लोकल कल्चर और हिस्ट्री की जानकारी होगी फायदेमंद
लैंग्वेज के अलावा ये दूसरा प्वॉइंट है जिसकी जानकारी होने पर नौकरी मिलने में आसानी रहती है. इससे आप वहां की ऑडियंस के साथ कनेक्ट हो पाते हैं और जिस रीजन की जैसी जरूरत होती है वैसा ही व्यवहार करने पर कंपनी आपको तवज्जो देने लगती है.
नेटवर्किंग से मिलती है मदद
यहां जॉब पाने के लिए नेटवर्किंग मदद करती है. लोगों से टच में रहें और किसी जॉब के लिए रिज्यूम भेजने के बाद कोल्ड कॉल करते रहें. यानी उसके बारे में लोगों से पूछते रहें कि क्या कोई अपडेट है या उस पोजीशन पर कोई रखा गया या कुछ और अपडेट.
कनाडा की सरकार जॉब सर्च के लिए एक टूल इस्तेमाल करती है जिसे जॉब बैंक कहते हैं. आप इसके माध्यम से नौकरी तलाश सकते हैं. बाकी सोशल मीडिया से भी बहुत से कनेक्शन तलाशें जा सकते हैं.
मिलती है बढ़िया सैलरी
कनाडा में सबसे ज्यादा प्रचलित जॉब्स की बात करें तो ये सिविल इंजीनियरिंग है. मैकेनिकल इंजीनियर को भी अच्छा पैसा मिलता है. एवरेज सैलरी की बात करें तो ये बहुत सी चीजों पर डिपेंड करती है पर साल के 10 से 40 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. एक्सपीरियंस होने के बाद पैसा साल के 50-52 लाख तक भी पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें: अगर ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, 80 हजार रुपये है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI